कल्पना चावला भारतीय मूल की पहली महिला अंतरिछ यात्री थी
1 फरवरी 2003 को वो अपनी नासा के मिशन से वापस आ रही थी
अंतरिछ में 16 दिन हो चुके थे अब वो धरती पर प्रवेश करने वाली थी
लेकिन जब वो वायुमंडल में प्रवेश की तो उनका यान क्रैश हो गया
मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि उनका यान में तकनिकी खराबी होने के कारण दुर्घटना ग्रस्त हो गया
स्पेस शटल के भारी टैंक से 'फोम इंसुलेशन, एक हिस्सा टूट गया था
जिस कारण स्पेस शटल का लेफ्ट विंग पूरी तरह से टूट गया
जिस कारण वातावरण की गरम हवा यान के अंदर घुस गई
इस कारण उनका यान आसमान में ही पूरी तरह जल गया
इस हादसे में उनके साथ मौजूद 7 सदस्यों की भी मौत हो गयी
आदित्य l1 मिशन का उद्देश्य क्या है?
Learn more